मुरैना। निवासी मोहल्ला न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रिटायरमेंट एस एफ पुलिस से अजब सिंह राठौर है। उन्होंने आईटीओ के यहां शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 24.4.2024 को मेरे भतीजे ने मेरे चार पहिया वाहन एम.पी 19 /सी.बी 0889 को फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया है आरोप कि उसने परिवहन विभाग की मिली भगत से फर्जी तरीके से वाहन को अपने नाम करा लिया है। रिटायरमेंट ए.एफ अजब सिंह राठौर की गाड़ी फर्जी तरीके से भतीजे ने अपने नाम करा ली है देखते हैं इस पर वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे।