संवाददाता। दैनिक सुदर्शन टुडे
सिलवानी।। भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रत्याशी शिवराज सिंह के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने रविवार को नगर के अनेक वार्ड में पहुंच कर जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार, जो भी कहती है उसे हर हाल में पूरा करती है और वास्तव में जनहित के समस्त कार्यों के पूर्ण होने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है। इस दौरान श्री सिंह ने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान करने एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करने की अपील की।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, नप अध्यक्ष रेशु विभोर नायक, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक,सलीम काजी, ओम्कार शर्मा,मोहन साहू, आनंद सहारिया, और भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।