ब्यूरो चीफ राजा बाबू त्रिपाठी चित्रकूट
चित्रकूट ग्राम पंचायत चर ब्लॉक मानिकपुर प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास शुक्ला ने होली त्यौहार में फाग करवाते हुए गांव वालों को पिलाई ठंडाई एवं रंगों गुललों के साथ मनाएं जश्न एवं अपने समस्त ग्राम वासियों देशवासियों क्षेत्र वासियों को हार्दिक दिल से दी बधाइयां बताते चलें कि चित्रकूट धाम जिला के ग्राम पंचायत चर ब्लॉक मानिकपुर के ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा वती शुक्ला प्रधान पति रामनिवास शुक्ला के द्वारा गांव चर मे होली त्यौहार की शुरुआत बड़े जश्न के साथ शुरू की और पूरे गांव वालों को आमंत्रण कर किए फाग का प्रोग्राम और तास ढोलक के साथ में गवाई फाग और सभी लोगों को खुशियों के साथ में लगाए रंग गुलाल और पिलाई गई ठंडाई शरबत