Sudarshan Today
JHANSHI

फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय खिलाड़िओ को वितरित किये गए ट्रैकसूट

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

राष्ट्रीय खिलाड़िओ को किया गया सम्मानित

 

झाँसी।फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सम्बन्धता उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे राष्ट्रीय खिलाडी सम्मान समारोह एवं ट्रैक सूट वितरण का कार्यक्रम झाँसी संग्रहालय मे आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव शर्मा रहे एवं अध्यक्षता हैप्पी चाबला वरिष्ठ समाजसेवी नें की।जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ रोहित पाण्डेय डायरेक्टर माउंट लिटेरा जी स्कूल,बृजेन्द्र यादव खेल विशेषज्ञ,ज्ञानेंद्र सिंह ,रवि परिहार नें दीप प्रज्वलित कर सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त फाउंडेशन स्वदेशी खेल खो खो कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए विगत 4 वर्षो से ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ को निशुल्क खेल प्रशिक्षण प्रदान करता आ रहा है। उन्ही खिलाड़िओ मे से 4 खिलाड़ियों नें भारतीय संस्कृति के खेल खो खो मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी किया है और अन्य खिलाड़िओ नें भी खो खो कबड्डी मे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग कर चुके है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नें अपने सम्बोधन मे कहा की फाउंडेशन ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है और आज ग्रामीण स्तर से नेशनल लेबल पर प्रतिनिधित्व कर रहें है, इन खिलाड़िओ को आगे बढ़ाने के लिए जरूर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें हैप्पी चावला नें इन फाउंडेशन के 50 खिलाड़िओ के लिए ट्रैक सूट प्रदान किये उन्होंने बताया की गांव के प्रतिभावान बच्चों को मे पिछले 4 सालो से जानता हूं और लगातार इन खिलाड़िओ के संपर्क मे रहता हूं,सभी बच्चे बहुत मेहनती है ।झाँसी मे आयोजित किसी भी प्रतियोगिता मे अव्वल रहते है इन प्रतिभाओ के लिए पूर्व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा एक इंडोर कबड्डी स्टेडियम एवं कबड्डी मेट फाउंडेशन को भेंट कर चुके है इन खिलाड़िओ के लिए मे हमेशा तैयार हर सम्भव मदद के लिए तैयार रहुगा।हैप्पी चावला नें कहा की वास्तव मे फाउंडेशन जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है और खिलाडी सभी मेहनती है इन खिलाड़िओ की प्रतिभा को निखारने मे लगातार प्रयासरत हु और आगे भी रहुगा आने वाले समय मे झाँसी से और ओलम्पियन निकले ऐसा सपना मे देख रहा हु जो एक दिन हकीकत मे बदलेगा। वही डॉ रोहित पाण्डेय नें कहा की ये फाउंडेशन उप्र मे अच्छा कार्य कर रहा है जरूर खिलाड़िओ को मंजिल प्राप्त होंगी कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा व आभार फाउंडेशन के अध्यक्ष नृपेंद्र परिहार ने व्यक्त किया। इस मोके पर ट्रेनर स्वेता राय देवेंद्र कुशवाहा, शिवानी राय अभिषेक, नीलेश राजेंद्र अजरुदीन, आकाश उपस्थित रहें

Related posts

भाजपा नेता पं. शशिकांत मिश्रा भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार 

Ravi Sahu

नगर में बनी ट्रिपल इंजन सरकार अब अब बढ़ेगी विकास की रफ्तार

Ravi Sahu

डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में ज्ञानस्थली महाविद्यालय बचावली में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

मिस उत्तर प्रदेश अंजली तिवारी उर्फ निशी उदघाटन समारोह में रहीं मुख्य अतिथि

Ravi Sahu

डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ विशाल भंडारा

Ravi Sahu

Leave a Comment