Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रेल्वे इंजीनियर की गुंडागर्दी की शिकायत सूदखोरी के लिए अश्लील मैसेज और जान से मारने की दे रहा धौंस

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- 3 साल पहले ब्याज से दिए रुपए दो गुना वसूलने के बाद भी करीब एक सप्ताह से लगातार अलग अलग नंबरों से मोबाईल पर कॉल कर और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और जान से मारने की धमकी देने की एक शिकायत मंगलवार को लालबाग थाने में की गई शिकायत कर्ता मनीष पिता हीरालाल सोनी निवासी बुरहानपुर ने बताया कि करीब 3 साल पहले मैं परिवार सहित नेपानगर में रहता था तब मेरे पड़ोसी तारकेश्वर राज जो कि खंडवा में रेल्वे इंजीनियर होकर ब्याज से रुपए बांटने का काम करता था उससे जान पहचान हो गई इस दौरान लॉक डाउन में जरूरत पड़ने पर 5 प्रतिशत की दर से 20 हजार रुपये मैंने लिए था शिकायत कर्ता सोनी ने बताया कि अब तक मैंने 20 हजार के एवज में करीब 40 हजार से ज्यादा रुपए किश्तों में खंडवा जा जा कर चुका दिए इसके बावजूद रेलवे इंजीनियर 1 जून से लगातार अलग-अलग नंबरों से गंदे-गंदे मैसेज और जान से मारने की धमकी दे रहा है इससे परेशान होकर शिकायत कर्ता सोनी ने मंगलवार को लालबाग थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई

Related posts

ईसागढ़ की सभी महिलाओं ने करवा चौथ व्रत रखा

Ravi Sahu

*संकल्प योजना के माध्यम से युवाओं का सुनहरा भविष्य बनाया जाएगा : कलेक्टर रत्नाकर झा*

Ravi Sahu

कन्या भोजन के बाद निकलेगा मातारानी का भव्य जुलूस

Ravi Sahu

विधुत विभाग के खम्बे बन रहे मौत का कारण

Ravi Sahu

सेवा , सुशासन , गरीब कल्याण , नवाचार , दृढ़ इच्छाशक्ति , श्री नरेन्द्रमोदी सरकार के इन ही 5 स्तंभों से 8 साल में संकल्प से सिद्धि की यात्रा का अमिट इतिहास लिखा है- आलोक शर्मा आयोजित पत्रकारवार्ता में केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों विकास कार्यो की दी जानकारी

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विवाहित जोड़े भी बैठे थे जयस संगठन ने लगाया आरोप तहसीलदार  को पांच जोडो की सबूत सहित सूची दी जिनका विवाह हो चुका

Ravi Sahu

Leave a Comment