आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो
बुरहानपुर :- 3 साल पहले ब्याज से दिए रुपए दो गुना वसूलने के बाद भी करीब एक सप्ताह से लगातार अलग अलग नंबरों से मोबाईल पर कॉल कर और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और जान से मारने की धमकी देने की एक शिकायत मंगलवार को लालबाग थाने में की गई शिकायत कर्ता मनीष पिता हीरालाल सोनी निवासी बुरहानपुर ने बताया कि करीब 3 साल पहले मैं परिवार सहित नेपानगर में रहता था तब मेरे पड़ोसी तारकेश्वर राज जो कि खंडवा में रेल्वे इंजीनियर होकर ब्याज से रुपए बांटने का काम करता था उससे जान पहचान हो गई इस दौरान लॉक डाउन में जरूरत पड़ने पर 5 प्रतिशत की दर से 20 हजार रुपये मैंने लिए था शिकायत कर्ता सोनी ने बताया कि अब तक मैंने 20 हजार के एवज में करीब 40 हजार से ज्यादा रुपए किश्तों में खंडवा जा जा कर चुका दिए इसके बावजूद रेलवे इंजीनियर 1 जून से लगातार अलग-अलग नंबरों से गंदे-गंदे मैसेज और जान से मारने की धमकी दे रहा है इससे परेशान होकर शिकायत कर्ता सोनी ने मंगलवार को लालबाग थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई