Sudarshan Today
shadol

दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को वापस कर युवा राठौर ने पेश की मानवता की मिशाल

शहडोल।दुनिया में आज भी ईमानदार लोगों की कमी नहीं है ,इसकी अनुठी मिसाल पेश करते हुए जैतहरी निवासी युवा पंकज राठौर ने ट्रेन से गिरे एप्पल मोबाइल को मिलने पर रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव को फोन से सूचना दे एप्पल मोबाइल वापस किया I
21 मार्च 2023 को दूर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे रेल यात्री मनजीत गुमान का एप्पल मोबाइल जैतहरी स्टेशन के पास ट्रैन से अचानक गिर गया ट्रेन में सवार यात्री मायूस हो आगे की यात्रा करने लगा उसे क्या पता था कि गिरा हुआ मोबाइल वापस मिल जायेगा।
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव को जानकारी मिलते ही रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार , पेन्ड्रारोड़ शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष एन हेमंत कुमार , अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर, अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी एम एल यादव को सुचना देकर मोबाइल खोजने में सहयोग मांगा , इस पर संयुक्त रुप से खोजबीन हेतु आर पी एफ टीम , रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी व अनूपपुर, जैतहरी से अनूपपुर के रेलवे कर्मचारी जैतहरी के टीम छूल्हा से जैतहरी कि कार्यरत की मैन एवं ट्रैकमेटनर जय सिंह ,कमलेश राठौर, मेट कमला राठौर , अनूपपुर के ट्रैक मेंटेनर अमित कुमार युवा कांग्रेस नेता संजय पटेल ने खोजबीन कर जैतहरी निवासी पंकज राठौर के पास एप्पल मोबाइल जानकारी की सुचना दी , रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं आर पी एफ के प्रयास से रेल यात्री मनजीत को अपने एप्पल मोबाइल वापस मिलने पर रेलवे विभाग का आभार व्यक्त किया।

Related posts

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजित करने हेतु बैठक 2 जनवरी को सुदर्शन टुडे शहडोल

Ravi Sahu

पशु कल्याण समिति की बैठक आज

Ravi Sahu

कोयला चोरी में कोई रोक नही धुड़ल्ले से भठ्ठो के साथ उद्योग धंधों में खप रहा कोयला,

Ravi Sahu

सड़क पर चलते समय एक दुसरे की सुरक्षा का संकल्प लें, यातायात नियमों का पालन करें,

Ravi Sahu

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में मतदाता सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन

Ravi Sahu

कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं निराकरण के दिये निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment