Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेशः नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में बीजेपी पदाधिकारी गिरफ्तार, पार्टी ने पद से हटाया

मध्य प्रदेश पुलिस ने पिछले साल ग्वालियर में 1,900 किलोग्राम मादक पदार्थ की जब्ती से जुड़े मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रतलाम जिले के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को विवेक पोरवाल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की रतलाम जिला इकाई ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने ग्वालियर में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में पोरवाल की कथित संलिप्तता के कारण उन्हें पार्टी के जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक पद से हटा दिया है

ग्वालियर के पुलिस उपमंडल अधिकारी संतोष कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस ने पिछले साल सितंबर में ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में एक ट्रक से 1,900 किलोग्राम ‘डोडा चूरा’ (अफीम की भूसी) जब्त किया था और वाहन के दो चालकों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि प्रतिबंधित पदार्थ दीमापुर (नगालैंड) से लाया जा रहा था. पटेल के मुताबिक, ट्रक चालकों ने पुलिस को यह भी बताया था कि रतलाम के जावरा जिले के रहने वाले पोरवाल ने उन्हें दीमापुर का हवाई टिकट दिया था और वे ट्रक को रतलाम ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में उसे जब्त कर लिया.उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने पोरवाल को शुक्रवार को जावरा से गिरफ्तार कर लिया. पटेल के अनुसार, पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पोरवाल से पूछताछ कर रही है. इस बीच, भाजपा के रतलाम जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने शनिवार को पोरवाल को पार्टी के जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक पद से हटाने की घोषणा की. लुनेरा ने एक बयान में कहा कि ग्वालियर में एनडीपीएस अधिनियम से जुड़े एक मामले में पोरवाल की कथित संलिप्तता को लेकर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

Related posts

पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु राज्य कर्मचारी संघ आन्दोलित

asmitakushwaha

हनुवंतिया की तर्ज पर अपरवेदा बांध क्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाए जाने की मांग

Ravi Sahu

जिलाधीश राकेश शर्मा के निर्देशन में “समाधान आपके द्वार” अंतर्गत न्यायालय में लगा शिविर

Ravi Sahu

किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना,मसूर तथा सरसों खरीदने हेतु पंजीयन किया जायेगा एक मार्च तक

Ravi Sahu

जिला मुख्यालय में दूषित पानी परोस रहा नगर परिषद ?

Ravi Sahu

सुशासन सप्ताह 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक मनाया जाएगा

Ravi Sahu

Leave a Comment