Sudarshan Today
dumarkachar

आजादी के इस स्वर्णीम काल मे विकसित राज्य मध्यप्रदेश के नगरपरिषद डूमरकछार मे 74 वे गणतंत्र दिवस पर अध्यक्ष के रुप मे ध्वजारोहण करना मेरा सौभाग्य युवा प्रदेश मध्य प्रदेश

अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया

नगरपरिषद डूमरकछार म प्र

नगरपरिषद डूमरकछार मे 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्व प्रथम भारत माता को पुष्प गुच्छ धूप-दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर तिरंगे के सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात माननीय प्रथम व्यक्ति प्रथम अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया जी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का संदेश जो पूरे प्रदेश के जनमानस के लिए उत्साह.से भरा हुआ जो संदेश था और स्वयं के उद्बोधन मे माननीय अध्यक्ष जी ने संबल 2.0 नगर सौन्दर्यीकरण स्वच्छता के साथ गरीब श्रमिक बेरोजगार युवा छोटे व्यवसायी को अपनी वाणी के जरिए उनकी मेहनत और लगन को नमन किया और साथ ही परिषद की जो nulm की शाखा का प्रयोग कैसे करना है शासकीय लेन देन मे अपनेआप कैसे सजाना है इसका विवरण दिया व्यसन से मुक्ति के लिये नशा नाश का कारण है इस बिंदु पर युवा को सचेत किया और साथ ही पढने लिखने वाले विद्यार्थी को भी यह बताया की आपकी शिक्षा ही समाज को नगर को विकास के रास्ते पर ले जा सकेगी आत्मनिर्भर पर और साथ ही शासकीय योजना को हर व्यक्ति तक पहुंचाना मेरा नैतिक कर्तव्य है चाहे छोटी देवी स्वरुप बच्चीयो के लिए लाडली लक्ष्मी योजना.से लेकर वृद्धजन के तीर्थ दर्शन योजना वृद्धा पेंशन कन्या विवाह योजना आदिमजाति कल्याण योजना महिला बाल विकास योजना श्रम विभाग सामाजीकरण न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग लोक स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग इन सभी विकास पथ को अध्यक्ष जी ने प्रकाशित किया और साथ ही विकास की धारा की प्रवाह को देखते हुए नगर के नागरिक महिला पुरुष छोटे बच्चे वृद्धजन खुशी के साथ कार्यक्रम का आनंद लेते हुए दिखे खास बात यह है की 15 अगस्त से लेकर 26 जनवरी तक लोगों में जागरुकता के तौर पर देखने को मिला हमारा निकाय अब नगर परिषद है और हमारा परिषद भी यहां के रहवासीयो की गरिमामयी उपस्थिति से भरा दिखा और साथ ही अध्यक्ष जी ने नगर के शासकीय मुखिया माननीय मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर के शुक्ला जी का परिषद को सानिध्य मिलना वरदान माना और मन की भावुकता से लोगो को बताया की आदरणीय मई के महिने मे सेवानिवृत्त हो जायेगे अध्यक्ष जी और नगर पालिका अधिकारी जो समन्वय इस परिषद मे देखने को मिला वो कुछ ही जगह.पर देखने को मिलता है उदाहरण तौर पर नारी अजिविका या नारी सशक्तिकरण को बढावा देने के लिये सिलाईसेंटर जिसमे लगभग 30 से 35 महिलाये मुफ्त मे सिलाई सिखाया जाता है और ब्यूटी पार्लर का भी कोर्स मुफ्त मे सिखाया जायेगा और बच्चो की नृत्य कृणा भाषण के साथ बुजूर्ग पुरुष महिलाओ को माल्यार्पण श्रीफल साल देकर सम्मानित किया गया और अध्यक्ष जी ने सभी का आशीर्वाद पैर छूकर लिया और विकास के लिए अपने पार्षद बन्धु सभापति रवि सिंह जितेन्द्र कुमार चौहान राकेश दीवान रंजीत वर्मा श्रीमती सरिता यादव श्रीमती रीता योगेश पालीवाल श्रीमती चन्दा देवी महरा श्रीमती पार्वती गोङ श्रीमती बिड्डू शर्मा महेश चौहान उपाध्यक्षा सुश्री कंचना मेहता दिव्या मेहता विजेन्द्र देवांगन शासद प्रतिनिध वरिष्ठ कार्यकर्ता के एन शर्मा सभी का सहयोग श्रमभाव मे मांगा और मंच का सफल संचालन अखिल सिंह परिहार जी ने किया और अंत मे सभी नगर वासी का आभार माननीय मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला जी ने किया
और बहुत ही अच्छा सफल आयोजन
ऐतिहासिक पल

Leave a Comment