Sudarshan Today
shadol

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में मतदाता सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
सुदर्शन टुडे शहडोल
शहडोल। गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य एवं अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। बैठक में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में तीन विधान सभा क्षेत्र है जिसमें कुल 960 मतदान केन्‍द्र है, विधान सभा क्षेत्र ब्‍यौहारी-83 में 347, विधान सभा क्षेत्र जयसिंहनगर -84 में 298, विधान सभा क्षेत्र जैतपुर -85 में 315 मतदान केन्‍द्र है। अंतिम प्रकाशन के समय जिले में कुल 7 लाख 57 हजार 662 मतदाता है जिसमें 3 लाख 88 हजार 383 पुरूष तथा 3 लाख 69 हजार 265 महिला एवं 14 टीजी मतदाता है। विधानसभावार विधान सभा क्षेत्र ब्‍यौहारी-83 में कुल मतदाता 2 लाख 70 हजार 669 जिसमें 1 लाख 40 हजार 123 पुरूष , 1 लाख30 हजार 542 महिलाएं तथा 4 टीजी मतदाता, विधान सभा क्षेत्र जयसिंहनगर -84 में 2 लाख 44 हजार 226 मतदाता है जिसमें 1 लाख 24 हजार 931 पुरूष एवं 1 लाख 19 हजार 290 महिला एवं 5 टीजी मतदाता , विधान सभा क्षेत्र जैतपुर -85 में कुल मतदाता 2 लाख 42 हजार 767 जिसमें 1 लाख 23 हजार 329 पुरूष, 1 लाख 19 हजार 433 महिला तथा 5 टीजी मतदाता है। प्रारूप प्रकाशन एवं अंतिम प्रकाशन के मध्‍य 23 हजार 556 मतदाता जिले में जोडे गये जिसमें 11 हजार 486 पुरूष तथा 12 हजार 63 महिलाए एवं 7 टीजी मतदाता जोडे गये है। अंतिम प्रकाशन पर 18- 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्‍या 14 हजार 679 है जिसमें 8568 पुरूष तथा 6107 महिला तथा 4 टीजी मतदाता है।

अंतिम प्रकाशन केसमय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि विष्‍णुप्रताप सिंह, गोंविद साहू, रवीन्‍द्र वर्मा, शीतल पोद्दार, संयुक्‍त कलेक्‍टर दिलीप पाण्‍डेय, पत्रकार, निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे सहित अन्‍य पत्रकार एवं निर्वाचन से जुडे अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहें।

Related posts

मुख्यमंत्री हेल्‍पलाइन के निराकरण में उत्‍कृष्‍ट सेवा देने वाले अधिकारियों को प्रभारी कलेक्‍टर ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) और ब्यौहारी विधायक ने तैयारियों का लिया जायजा

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत बड़काडोल मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी

Ravi Sahu

जयसिंहनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरो ने किया रक्तदान

Ravi Sahu

रंगोली बनाकर मतदाताओं को  मतदान करने किया प्रेरित 

Ravi Sahu

फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल मैच में बुढार की टीम हुई विजयी,बुढार ने अनूपपुर को 1, 0 से जीत हासिल की

Ravi Sahu

Leave a Comment