Sudarshan Today
Other

कांग्रेसियों ने अब नपा परिषद में व्याप्त भर्राशाही को समाप्त करने खोला मोर्चा

रायसेन जिला ब्यूरो चीफ चंद्रेश जोशी की रिपोर्ट

जलकर की राशि में बढ़ी हुईं कीमतें वापस लेने समग्र आईडी के जरिए कर वसूलने में आ रही आमजनता को जेआ रही परेशानी को दूर करने कांग्रेसियों ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन

 

रायसेन।नगरपालिका परिषद कार्यालय में लंबे समय से भर्राशाही, मनमानी का आलम है।इसे खत्म करने को लेकर नगर रायसेन ब्लॉक कान्ग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मोर्चा खोलते हुए प्रशासक एवं कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा गया है।
यह लिखा गया ज्ञापन में……
कांग्रेसियों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि लंबे अरसे से नपा परिषद के सीएमओ पद का प्रभार बेगमगंज के ब्रजेश शर्मा को सौंपा गया है।जो कि यहां कभी नहीं आते।ऐसी स्थिति में सीएमओ बने हुए हैं नपा के इंजीनियर पीके साहू बन गए हैं जो टैक्स वसूली करने बकायादारों पर नोटिस देकर दबाव बना रहे हैं।निर्माण शाखा में ठेकेदारों से मिलजुलकर लाखों का भ्र्ष्टाचार कर रहे हैं।

पूर्व परिषद की बैठक में नपा कार्यालय में गुपचुप तरीके से यानि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को विश्वास में न लेकर उनकी राय लिए बगैर जलकर की राशि घरेलु नल कनेक्शन के 280 रुपये और कमर्शियल दुकानों का जलकर 320 रुपये महीने पूर्व नपाध्यक्ष,, तत्कालीन नपा सीएमओ ओमकार सिंह भदौरिया द्वारा मनमानी पूर्ण तरीके से वृद्धि कर दी गई है।जो जनहित में राशि कम की जाए।नपा परिषद रायसेन में सीएमओ के पद पर फुलफ्रेश अधिकारी की पदस्थापना जल्द कराई जाए।ताकि भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लग सके।विभिन्न करों के जमा कराने में समग्र आईडी की अनिवार्यता को जनहित में खत्म करने का कलेक्टर दुबे से अनुरोध किया गया है।

Related posts

बीएमओ के खिलाफ अधीनस्थ कर्मचारी को धमकाने का आरोप सीएमएचओ के पास पहुंचा मामला, एफआईआर दर्ज करने की मांग

manishtathore

जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आये 51 प्रकरणों पर हुई सुनवाई

Ravi Sahu

नगरक्षेत्र में बन रही सड़क से नगरपालिका के जिम्मेदार अंजान

Ravi Sahu

जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने पंधाना में ली विभागीय बैठक

Ravi Sahu

श्वेतांबर जैन मंदिर के लोकार्पण की तारीख हुई तय 

Ravi Sahu

मंयक जैन बने पत्रकार कल्याण परिषद खुरई इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष

Ravi Sahu

Leave a Comment