Sudarshan Today
इंदौर

*ग्लैमर और संस्कृति की खुशबू इंदौर में बिखेरेगा रमता रास डांडिया नाईट 2022

 

*गरबे की थाप पर थिरकते पैरों के साथ रमता रास डांडिया नाईट 2022 में दिखेगी ग्लैमर और संस्कृति की खूबसूरत छटा*

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शारदीय नवरात्रि के पर्व पर तीन दिवसीय डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 9वेव्स द्वारा गरबे की थाप पर थिरकते पैरों के साथ रमता रास डांडिया नाईट 2022 के आयोजन की घोषणा की गई है, जिसके प्रस्तुतकर्ता- मेघा ड्राई फ्रूट्स और पीआर पार्टनर- पीआर 24×7 है। रमता रास के मंच पर डांडिया के साथ ही विजेताओं के लिए दैनिक पुरस्कार, सेलिब्रिटी अतिथि के साथ विजेता के लिए फोटो अवसर, भोजन स्टॉल और सेल्फी बूथ जैसे सुविधाएँ होंगी। वीकेंड को खुशनुमा बनाते हुए गरबोत्सव का आयोजन शहर के प्रमुख होटलों में से एक- होटल सयाजी में 3 दिनों तक यानि 29, 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को किया जाएगा।

रमता रास के आयोजक धर्मेंद्र गोयल कहते हैं, “गुजरात के डांडिया की सौगात स्वच्छ शहर इंदौर में लाने के साथ ही हमें रमता रास डांडिया नाइट 2022 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आपका अपना कार्यक्रम, रमता रास इंदौर में पारंपरिक नवरात्रि के साथ ही ग्लैमर और संस्कृति की खूबसूरत छटा अपने साथ लेकर आएगा। हालाँकि, इंदौरियों को बारिश में भीगना पसंद है, इसके बावजूद बारिश की वजह से माहौल में किसी भी तरह की अड़चन न हो और डांडिया नाईट में कोई कमी न रहे, इसके लिए हमने शेड सहित पूरे प्रबंध करने के प्रयास किए हैं, जिससे इंदौर के नागरिक बिना किसी परेशानी के देर रात तक डांडिया का आनंद ले सकते हैं।”

डांडिया बीट्स की गूँज, पर्याप्त पार्किंग स्थान और स्वादिष्ट भोजन के साथ रमता रास की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी, जिसमें मुख्य रूप से सिंगल, कपल और फैमिली एंट्री शामिल है। तीन दिवसीय रमता रास डांडिया नाईट 2022 का आयोजन सयाजी होटल में किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सभी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। सर्व-सुविधा युक्त सीमित एंट्रीज़ हो, इसका विशेष ख्याल रखते हुए पास सिस्टम के माध्यम से एंट्री दी जाएगी, जिसे आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके स्वयं को रजिस्टर करके प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

पांच लाख पेतालिस हजार का बोनस वितरण। देपालपुर क्षेत्र की मूरखेड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

*_रामायण महा ग्रंथ के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती महोत्सव शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 9 अक्टूबर 2022 को इंदौर महानगर में मनाया गया!

manishtathore

गड़रिया पाल समाज ने मनाई देवी अहिल्याबाई की जयंती,,

Ravi Sahu

Leave a Comment