सुदर्शन, टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन
खरगोन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में बुधवार को एनजीओ जनसाहस के समन्वय से सम्पूर्ण जिले में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में नियुक्त सामाजिक वकीलों के लिए कार्यशाला में विशेष विधिक साक्षरता शिविर आयोजित की गई।शिविर में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति श्री जीसी मिश्रा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी प्रदान करना है। वहीं गरीब एवं पात्र व्यक्ति को निःशुल्क न्याय प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि गरीब व्यक्तियों के लिए जो योजना बनी है उसका उसे पूरा लाभ मिले। जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहें। इसलिए समय समय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाता है। साथ ही बच्चों व महिलाओं से संबंधित कानूनों तथा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम की जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती पद्मा राजौरे तिवारी ने बताया कि यदि आपके या किसी अन्य के साथ कोई अपराध हो तो क्या कार्यवाही करे, किन संस्थाओं से संपर्क करे? इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्री इरफान खान, कु. यामिनी पाण्डे, श्री नीलम पगारे, कु. कविता सोनोने एवं जनसाहस संस्था से श्री मो. दाऊद खान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।