अजय यादव नसरुल्लागंज
बुधवार 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर नगर की अग्रणी संस्था तरुण पुष्प हायर सेकेण्ड्री स्कूल में हिंदी दिवस पर एक संगोष्ठी का अयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिभा रितेश मकवाना एवं सेवा निवृत्त प्रचार्य पी एन पैठारी संस्था के संचालक आर बी मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित रहें सर्वप्रथम माँ सरस्वती डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ओर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण दीपप्रज्वलन करके आयोजन की शुरुआत हुई आयोजन में विद्यालय के कई छात्र/छात्राओं ने हिंदी विषय पर भाग लेते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष रवि मालवीय एवं अध्यक्ष मारुति शिशिर द्वारा बच्चों से संवाद करते हुए हिंदी भाषा से जुड़ी कई रौचक बाते बच्चों से साझा की एवं जीवन मे सफलता प्राप्त करने के कई मूल मंत्र से बच्चों को अवगत कराया।पी एन पैठारी द्वारा संस्था के शिक्षकों का सम्मान किया संस्था परिवार की ओर से संस्था के संचालक आर.बी. मालवीय द्वारा साल श्रीफल भेंट कर संस्था में पधारें सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थिति रहें।