Sudarshan Today
Other

कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी

सुदर्शन टुडे संवाददाता

शंकर सिंह सोलंकी

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने रविवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया के साथ हरदा मंडी, सुल्तानपुर, सक्तापुर, खेड़ा, बगवाड़, सामरधा के वेयरहाउस व उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी वेयरहाउस केन्द्रों पर आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ता व पार्किंग की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए पेयजल व छांव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सुल्तानपुर वेयरहाउस प्रबंधक को आने जाने का अलग-अलग रास्ता रखने तथा तहसीलदार हरदा को सुल्तानपुर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द ठेकेदार से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव कुमार नागू, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया, उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने सक्तापुर में तहसीलदार को निर्देश दिए कि पटवारी एवं कोटवार को मुख्यालय पर रहने के लिए आदेशित करें, तथा पार्किंग के लिए कोटवारों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि उपार्जन के दौरान हम्माल व तुलावटी की पर्याप्त व्यवस्था करें।   कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम खेड़ा में वेयरहाउस में हर केन्द्र पर दो कैमरे लगाने तथा पटवारी को भी ग्राम पंचायत की तरफ से कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होने निरीक्षण के दौरान सामरधा वेयरहाउस में बनाए गए उपार्जन केन्द्र पर एसडीएम टिमरनी को अधिक कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।   कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान टिमरनी स्थित कृष्णा एग्रो वेयरहाउस केन्द्र भी देखा एवं वेयरहाउस संचालक को पार्किंग की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

Related posts

क्षत्रिय नवोत्थान पत्रिका के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वरिष्ठ समाज सेवीओं का सदर सम्मान सहित्य समाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगा मेडिकल कैंप अपोलो सेज हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

Ravi Sahu

शिवमहापुराण हुई प्रारंभ हुआ नगर भगवामय

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने मतदान दलों का किया पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत            

Ravi Sahu

स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण को प्राथमिकताओं में सम्मिलित करें – डॉ. सिडाना नगरीय निकायों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

Ravi Sahu

समाजसेवी संस्था जन चेतना कल्याण मंच के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की अवसर पर मजदूरों को मुंह मीठा करा कर 

Ravi Sahu

Leave a Comment