Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग

 सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव। सोमवार को विकास भवन सभागार में महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न शोभा यात्राओं के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/शिकायतों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी। इस मौके पर डीएम ने समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों तथा शोभा यात्राओं के रूट में साफ-सफाई, पेयजल, रास्तों की मरम्मत आदि कार्य प्रमुखता से कर लिए जाएं। उन्होंने समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये कि महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाली शोभा यात्राओं में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पर्याप्त इंतेजाम सुनिश्चित करा लिए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी शिवालयों/मन्दिरों एवं शोभा यात्राओं के रूट पर महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सभी शिवालयों, मन्दिरों एवं शोभा यात्रा के मार्ग में विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें। जनपद वासी पर्व के दौरान सावधानी व सतर्कता बनाये रखें। उन्होंने सभी को महाशिवरात्रि की अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हसरत मोहानी व सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला जनपद उन्नाव से ही आते हैं, इसलिए यहां की संस्कृति एवं गंगा-जमुनी तहजीब को अक्षुण्य बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। सभी लोग संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, प्रेम, भाई-चारा, सौहार्द एवं परम्पराओं का पालन करते हुए तथा किसी भी व्यक्ति की धार्मिंक भावना को आहत किये बगैर त्यौहार को प्रेम व सौहार्द एवं पूरे उत्साह व आस्था के साथ मनाएं। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता के दृष्टिगत प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत आयोजित की जाने वाली शोभा यात्राओं में कोई भी नवीन पहलू सामने न आए। कोई समस्या हो तो पहले ही अवगत कराएं ताकि समय रहते हुए समस्या को हल किया जा सके। बाइक जुलूस व शोभा यात्राओं के दौरान मादक पदार्थों का प्रयोग करने से बचें। सभी लोग आपसी एकता व सौहार्द को बनाए रखते हुए पूरे भाई-चारे के साथ त्यौहार मनाएं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि त्यौहर के दृष्टिगत सतर्क रहें और अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें। बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम नरेन्द्र सिंह, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा व हिमांशु गुप्ता सहित अन्य उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी एवं विभिन्न समुदायों एवं सामाजिक संगठनों के गणमान्य आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

डैम प्रभावितों की महापंचायत में सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

Ravi Sahu

मेडिकल एजेंसी में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Ravi Sahu

बरसात के चलते बड़ा पेड़ गिरा बड़ा हादसा होने से टला

Ravi Sahu

पशु संवर्धन एफपीओ झिरन्या जनपद कार्यालय में महिलाओं को दी बकरी पालन भेंस पालन की ट्रेनिंग 6 दिवस का आयोजन

Ravi Sahu

*नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल सिंह जी नरवरिया ने विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच बसंत पंचमी मनाई

manishtathore

कस्तूरबा गाँधी छात्रावास टेटका के बालिकाओं को करवाया गया शैक्षणिक भ्रमण

Ravi Sahu

Leave a Comment