Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शिवपुरी पुलिस द्वारा बिजली तार चोरी करने बाली गैंग का पर्दाफाश कर 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट

जिला शिवपुरी के विभन्न थानों में बिजली तार चोरी के लगातार हो रही घटनायों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिहं चन्देल द्वारा बिजली तार चोरी पर अंकुश लागने हेतु तुरंत सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । साथ ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा थाना कोलारस एवं बदरवास के अपराधों के खुलासा करने हेतु 10,000-10,000 रुपये का ईनाम घोषित किये थे । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस श्री दीपक सिह तौमर के मार्गदर्शन में मुखविर तन्त्र को मजबूत किया गया ।

दिनांक 17.04.2022 को मुखविर द्वारा सूचना मिली की आटो लोंडिग टेक्सी नंबर एम.पी.33 एल-3028 एवं छोटा हाथी लोडिंग वाहन नबंर एम.पी.33 एल 2031 से 7-8 लडके चोरी का बिजली के खम्भो का तार लेकर शिवपुरी तरफ बेचने के लिये त्रिपाल से ढाक कर ले जा रहे है जो अभी भडोता पुल के पास खडे है सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए भडोता पुल पर खडी उक्त दोनों गाडियों को चैक किया जिसमें बिजली के एल्युमिनियम के तार के बंडल रखे पाये गये तथा दोनों गाडियों चालकों सहित 8 व्यक्ति बैठें मिले जिनसे तार के संबंध में पूछताछ की गई तो तार जाट होटल कोलारस के सामने हाईवे पर से बिजली के खम्बों से चोरी करना बताया जिसे उक्त दोनों गाडियों से शिवपुरी में जेल के सामने हजारी राठौर कबाडी के यहां बैचने के लिये ले जाना बताया । सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त सभी लोगों द्वारा थाना बदरवास की -04 , थाना कोलारस की – 04, इदार की -01 , पोहरी की -01, बैराड की -01 बिधुत तार चोरी की घटना करना स्वीकार किया है । उक्त आरोपियों को थाना कोलारस के अप0क्र0 17/22 , 73/22,97/22,101/22 धारा 379 ताहि0 136 म0प्र0 बिधुत अधि0 में आरोपी होने से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से करीबन 5 क्विन्टल बिजली के एल्युमिनियम के तार जप्त किये गये कीमती करीबन 1,50,000 रुपये एवं चोरी में प्रयुक्त आटो लोंडिग टेक्सी नंबर एम.पी.33 एल-3028 एवं छोटा हाथी लोडिंग वाहन नबंर एम.पी.33 एल 2031 कीमती करीबन 5,00000 रुपये की जप्त किया गया एवं चोरी का शेष माल शिवपुरी में जेल के सामने हजारी राठौर कबाडी के यहां एवं विवेक राठौर कवाडी नि0 कस्टम गेट शिवपुरी के यहां बैचना बताया गया है । जिनकी तलाश की गई तो अपनी – अपनी दुकाने बंद कर फरार है ।

इस कार्यवाही में निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया , सउनि0 रामसिह भिलाला प्र0आर0 नरेश दुबे प्र0आर0 दिलीप सिह प्र0आर0 अवतार सिह आर0 प्रभजोत सिह आर0 पुष्पेन्द्र आर0 सौरभ पचौरी, आर0चा0 बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही ।

Related posts

सेहतगंज में श्रमिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Ravi Sahu

बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर झाबुआ- रतलाम में हुई घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस थाना जुलवानिया पहुंचकर राष्ट्रपति महोदया के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन सदस्यता अभियान में युवाओं ने में काफी उत्साह

asmitakushwaha

जल संसाधन स्पोर्ट्स क्लब की 32वीं अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता शिवपुरी में 7 से 12 तक चलेगी प्रतियोगिता भोपाल की टीम रवाना

Ravi Sahu

नगर परिषद की लापरवाही के चलते बन गई है 6 मंजिल की बिल्डिंग

Ravi Sahu

सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला बदर बदमाश किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment