Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड जुन्नारदेव

शौर्य जागरण यात्रा एवं मोटर साइकिल रैली सम्पन्न

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की देश भर मे चल रही शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 13/09/2023को प्रखंड जुन्नारदेव मे शौर्य जागरण यात्रा सम्पन्न हुई जिसमे भारी संख्या मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, मातृशक्तियां एवं दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। दुखहरण हनुमान मंदिर से शौर्य यात्रा प्रारम्भ हुई एवं पं श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक पर आयोजित धर्म सभा मे प्रखर वक्ता संत श्री वासुदेव जी एवं साध्वी सुश्री पूजा किशोरी जी ने शौर्य जागरण यात्रा के संदर्भ मे अपने विचार प्रकट किये और देश की स्वतंत्रता एवं धर्म रक्षा हेतु अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले वीरों के शौर्य का स्मरण दिलाते हुए आशा व्यक्त किया कि आमजन अपने पूर्वजों के शौर्य को आत्मसात पर देश पर आने वालों हर संकटों का सामना करने हेतु हमेशा तत्पर रहे नगर भ्रमण के पश्चात यात्रा ने दमुआ प्रखंड की ओर प्रस्थान किया कार्यक्रम का संयोजन एवं सफल संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने किया इस अवसर पर विभाग संयोजक बजरंग दल श्री सुभाष जी, सहसंयोजक श्री भोलू चौधरी,विभाग संयोंजिका मातृशक्ति श्रीमति किरण शर्मा, जिलाध्यक्ष विहिप श्रीमति शशि परतेती, समरसता मातृशक्ति श्रीमति सुगरती अतुलकर,आशा आम्रवंशी जिला मंत्री श्री गोलू सूर्यवंशी,सह मंत्री द्वय श्री प्रकाश विश्वकर्मा,आकाश यदुवंशी,जिला संयोजक श्री राधेश्याम यदुवंशी,सह संयोजक श्री दिनेश यदुवंशी,जिला धर्माचार्य प्रमुख श्री श्याम कृष्ण ओझा,आशा आम्रवंशी मंत्री श्री बलराम यदुवंशी, उपाध्यक्ष श्री गोलू चौकसे,प्रखंड अध्यक्ष- दमुआ से श्री जग्गू यदुवंशी प्रखंड अध्यक्ष नवेगांव श्री मोनू यदुवंशी, प्रखंड अध्यक्ष परासिया श्री सूर्यवंशी, प्रखंड- संयोजक श्री राहुल आम्रवंशी,श्री गजानंद यदुवंशी,श्री सुरेश बेलवंशी श्री घनश्याम वैष्णव श्री भगवान कोठिया,श्री संतोष मांडवार श्री हिमांशु नागवंशी,मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका श्रीमति आरती सेठ,सह संयोजिका श्रीमती समीक्षा जमधरिया , दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका प्रयुषी बडो़निया, जिया गजभिये प्रभा बडो़निया एवं अन्य मातृशक्तियां,दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया

 

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड जुन्नारदेव

Related posts

राम नवमी पर निकाला जुलूस

asmitakushwaha

19 से 25 दिसम्‍बर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्‍ताह ,गुड गवर्नेंस सप्‍ताह में नोड़ल अधिकारी सुनेंगे ग्रामीणों के समस्‍याएं सीएम हेल्‍पलाइन लंबित प्रकरणों का करें निराकरण अधिकारी- कलेक्‍टर समय-सीमा की बैठक का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

राजधानी भोपाल के ग्राम नरेला शंकरी स्थित राजपूत भवन में एक सभा आयोजित की गई

Ravi Sahu

सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल का आयोजन 24 को सुंदरकांड पाठ के साथ खुलेगा पंचायत का कार्यालय

Ravi Sahu

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

एमपी क्युज प्रतियोगिता में प्राइम एकैडमी के बच्चें प्रदर्शन में रहे द्वितीय बच्चों को किया सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment