Sudarshan Today
morenaमध्य प्रदेश

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

 

 

ग्राम पंचायत बरेथा के मतदाता चुनाव का करेंगे बहिष्कार सड़क न बनने से ग्रामीण नाराज ।

 

मुरैना के विधानसभा क्षेत्र दिमनी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरेथा में विकास पुरा,विजय पुरा, कृपाराम का पुरा, विष्णु का पुरा, बदले का पुरा, हरवीर का पुरा, करना का पुरा यह सात पुरा के लोगों की आबादी लगभग 1000 से 1500 की है इसमें मतदाता लगभग 800 हैं यह पुरा पिछले 40 वर्षो से बसे हुए हैं । बारिश के मौसम में इस गांव मे कच्ची रोड होने के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने तथा गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल तक भेजने के लिए गाड़ी नहीं पहुंच पाती ग्रामीण वासियों का कहना है कि अगर किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो हम उसको खटिया पर लिटा कर के ले जाते हैं । नाराज ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 40 वर्षो से अभी तक भाजपा और कांग्रेस के विधायक रहे है लेकिन अभी तक हमारी रोड किसी ने भी नहीं बनवाई है। जब चुनाव आता है तो रोड बनवाने का आश्वासन तो देते हैं लेकिन चुनाव होने के बाद कोई कहीं सुनवाई नहीं करता है इसी पंचायत के अंतराम के पुरा की रोड की हालत भी इसी तरह है वहां पर भी लोगों ने बताया कि हमने कई बार विधायको एवं सरपंचों से रोड की समस्या बताई लेकिन किसी ने भी हमारी सुनाई नहीं की अंतराम के पुरा के लोगों ने यह भी बताया कि हमने सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत की लेकिन आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई ऐसी समस्या से जूझ रहे नाराज ग्रामीणों ने कहा की चुनाव का करेंगे बहिष्कार।

Related posts

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

झिराघाटी में बनाये गये चेक पोस्ट पर, 16 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त एसएसटी एवं एफएसटी की टीमें कर रही हैं वाहनों की जांच

Ravi Sahu

राजपूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के किये गए कार्यों की समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे द्वारा की गयी

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया

Ravi Sahu

खरगोन जिले के समस्त भगोरिया हाट में अवैध शराब का परिवहन जोर-शोर से जारी है एवं चैनपुर भगोरिया, हाट में अवैध शराब बिक्री पर शासन द्वारा रोक लगाई जाए,

asmitakushwaha

पिपरई तहसील केभारतीय किसान संघ की बैठक हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment