Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रंगे हाथों पकड़ी गई 2700 रूपये की रिश्वत लेते हुए छात्रावास अधीक्षका

 लटेरी से विवेक शर्मा

लटेरी/ कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में लोकायुक्त टीम ने छापामार कर कार्रवाई की है जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधीक्षका कल्पना शर्मा को 2700 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है फरियादी महेश कुर्मी द्वारा बताया गया कि मेरी बेटी कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में दाखिला कराने के लिए कल्पना शर्मा द्वारा 5000 रुपए की मांग की जा रही थी लेकिन मैं गरीब किसान होने के कारण 5000 रुपए नहीं दे पा रहा था। 20 तारीख को मैंने मेरी बेटी का आवेदन छात्रावास में दिया था लेकिन कल्पना शर्मा द्वारा 5 हजार रुपए की मांग की जा रही थी परंतु मामला 2700 रूपये की बात पक्की हो गई थी मैं गरीब किसान 2700 रुपए कैसे देता मैंने भोपाल लोकायुक्त टीम में इसकी शिकायत की और टीम द्वारा मुझे जो निर्देश दिए गए थे मैने उन निर्देशों का पालन करते हुए आवाज ट्रैप की एवं पुनः भोपाल जाकर लोकायुक्त टीम को यह आवाज सुनाई और भोपाल लोकायुक्त टीम ने देर शाम करीब 6:00 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में कल्पना शर्मा को 2700 रूपये की रिश्वत के साथ धर दबोचा टीम द्वारा करीब 6:00 से कार्रवाई जारी है वही छात्राओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह शिकायत करने पर हमें हटा दिया जाता है और ना समय पर खाना मिलता सिर्फ दाल और आलू की सब्जी ही दी जाती है ना सुबह चाय ना पानी की व्यवस्था है और तो और रात के सोते समय कमरों की लाइट एवं पंखे बंद करा दिए जाते हैं ताकि लाइट का बिल ना आ सके देर रात तक लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी रही जिसमें दोषी कल्पना शर्मा पत्नी राजकुमार शर्मा को रंगे हाथों गरीब किसान महेश कुर्मी से 2700 रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा वही जब कल्पना शर्मा के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 34000 रूपए और मिले हैं जिस के संबंध में पूछताछ की जा रही है

Related posts

नगर में भारी वाहन प्रवेश निषेध के लिए लगाए गए गेट को अज्ञात वाहन ने किया ध्वस्त नगर पालिका ने अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में दर्ज कराई एफआईआर

Ravi Sahu

मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइया रैगुलर पद की मांग को लेकर फिर कर रहे जन आंदोलन का रुख रसोईयों की ब्लाकवार चिंतन सभा बीजाडांडी से हुई शुरू

Ravi Sahu

आचार्य डॉक्टर मोती रावन कंगाली जी का मनाया गया 73 वां जन्म जयंती

asmitakushwaha

हत्‍या के अज्ञात आरोपी का पता कराने में मदद पर तीस हजार रुपये ईनाम उद्घोषणा : एडीजीपी डी.सी.सागर

Ravi Sahu

शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय गादिया में मनाया युवा दिवस

Ravi Sahu

कृषक उत्पापद संगठनों (एफपीओ) का गठन

Ravi Sahu

Leave a Comment