Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में

संवादाता आनंद राठौर
सनावद – राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को सनावद की डीसीए ने धार क्रिकेट क्लब को 31 रन से पराजित कर फायनल में स्थान बनाया। डीसीए के कप्तान संदीप कोटिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 125 रन बनाए। जवाब में धार के बल्लेबाज डीसीए की स्पिन गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए और पूरी टीम मात्र 94 रन पर ऑल आउट हो गई। डीसीए सनावद ने सेमीफाइनल 31 रन से जीत कर फायनल में स्थान बनाया डीसीए सनावद के कप्तान संदीप कोटिया ने शानदार 44 रन की पारी खेली तथा शानदार कैच पकड़े। संदीप को मेन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच बनखेड़ी क्रिकेट क्लब व केवायसी इंदौर के बीच खेला गया। जिसमें बनखेड़ी ने केवायसी को बड़ी आसानी से 48 रन से हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। बनखेड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और केवायसी इंदौर को 123 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन केवायसी के बल्लेबाज 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बनखेड़ी के स्पिनर रीतेश ने 5 विकेट लिए और रीतेश को मेन ऑफ द मैच चुना गया। अतिथि डॉ. सुभाष मोरी,डॉ. राहुल अग्रवाल,मुश्ताक मलिक,नरेंद्र पटेल,रामचरण कुशवाह ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Related posts

नार्मदीय ब्राह्मण महासभा का अधिवेशन जैतापुर स्थित रेवा न्यास परिसर में हुआ।

asmitakushwaha

खंडवा लोकसभा की भीकनगाव विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में कांग्रेस के सक्रिय दावेदार सोनू सिंह गुर्जर जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा

Ravi Sahu

आप दीपावली मना रहे हो और भगवान शंकर कैद है -पंडित प्रदीप मिश्रा जी

asmitakushwaha

नगर परिषद के कर्मचारी और अधिकारी होंगे वायरलेस सिस्टम से लैस

asmitakushwaha

हाईस्कूल  एवं हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम आया

Ravi Sahu

श्री गणेश चतुर्थी उपलक्ष्य में आठवें दिन किया गया महाआरती का भव्य आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment