Sudarshan Today
दमोह

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ0मा0 विद्यालय, दमोह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय श्रीमती रेणुका कंचन, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह एवं श्री अम्बुज पाण्डेय, जिला न्यायाधीश/सचिव के मार्गदर्शन में दिनांक 24.12.2022 को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ0मा0 विद्यालय, दमोह में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर एवं लैंगिक अपराधों के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।उक्त आयोजित शिविर में श्री राममनोहर दांगी, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश, वरिष्ठ खण्ड, श्रीमती गुन्ता डांगे जिला विधिक सहायता अधिकारी, एम.एल.बी.स्कूल से प्राचार्य श्रीमती अर्चना जैन, शिक्षकगण श्री आर.बी. सिंह, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका सिंह अठ्या, श्रीमती स्वर्णलता सोनी, श्रीमती रेनू गुप्ता एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।

शिविर में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुये श्री राममनोहर दांगी, न्यायिक मजिस्टेट द्वारा छात्राओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये उपभोक्ता के अधिकारों के संबंध में अपने खुद के अनुभव से एवं की गई कार्यवाही को छात्राओं से सांझा किया एवं सेवाओं में कमी होने पर उपभोक्ता फोरम में स्वयं द्वारा आवेदन करने की सलाह दी गई।

श्रीमती गुन्ता डांगे, जिला विधिक सहायता अधिकारी दमोह द्वारा उपस्थित छात्राओं को बाल अपराध के संबंध में जानकारी देते बताया कि 7 साल से कम आयु के बालक द्वारा किया गया कोई भी अपराधिक कृत्य क्षमायोग्य होता है तथा 7 से 12 वर्ष एवं 7 से 18 वर्ष तक के बालकों द्वारा किये गये अपराधिक कृत्य किस दशा में क्षमायोग्य होंगे तथा किस दशा में किशोर न्याय बोर्ड में मामला विचारित किये की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। साथ ही बालिकाओं के विरूद्ध बढ़ रहे यौन उत्पीड़न के अपराधों के बारे में बताते हुये सावधान एवं सतर्क रहने के लिये सचेत किया गया एवं सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों के बारे में तथा निःशुल्क विधिक सहायता योजना, भरण पोषण, घरेलू हिंसा की भी जानकारी दी गई।

प्राचार्य, श्रीमती अर्चना जैन द्वारा भी वर्तमान में बालिकाओं के विरूद्ध बढ़ रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुये उपस्थित छात्राओं को वेशभूषा, रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित कर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ एवं अन्य घटनाओं की जानकारी शिक्षकगणों को दिये जाने हेतु कहा गया, जिससे की बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उचित कदम उठाये जा सके।

आयोजित शिविर के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राममनोहर दांगी द्वारा पूर्व में छात्राओं के मध्य ‘‘पर्यावरण संरक्षण थीम पर आयोजित चित्रकला में‘‘ चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

Related posts

जिला न्यायधीश अम्बुज पाण्डेय ने पंचायत सचिवों से किया संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिशा निर्देश

Ravi Sahu

जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन का उदासीन रवैया

Ravi Sahu

2010 बेच के आईपीएस ऑफिसर राकेश कुमार सिंह को सौंपी गई दमोह एसपी की कमान

Ravi Sahu

श्री जयंत मलैया के कार्यकाल में मध्यप्रदेश ने सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित की

Ravi Sahu

माईसेम सीमेंट ने किया टेक्निकल सेमिनार आयोजन

Ravi Sahu

त्वरित और सुलभ न्याय के लिए न्यायपालिका के बढ़ते कदम जिला न्यायधीश अम्बुज पाण्डेय पहुंचे जेल,निरीक्षण,जानकारी और निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment