Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

रेल के लिए राजपुर में दिया गया सांकेतिक धरना

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

मांग न पूरी होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

राजपुर-: देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है लेकिन,निमाड़ क्षेत्र आज भी रेल जैसी सेवा से वंचित हैं।लम्बे समय से क्षेत्र के लिए रेल की मांग की जा रही हैं।निमाड़ वासियों के रेल का सपना कब पूरा होगा कह पाना मुश्किल है।रेल लिए अब तक की मांगों में देखें तो इस बार की मांग पुरजोर तरीके से की जा रही हैं।निमाड़ को रेल सेवा मिले इसके लिए ताप्ती नर्मदा रेलवे लाईन समिति अनेक स्थानों पर आंदोलन करने जा रही हैं।इस बार खण्डवा के सेहजला से आलीराजपुर तक रेल लाईन की मांग को लेकर सोमवार को राजपुर तहसील कार्यालय के सामने ताप्ती नर्मदा रेलवे लाईन समिति ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,रेल मंत्री सहित अनेक शासकीय, प्रशासकीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन एसडीएम वीरसिंह चौहान को सौपा।

समिति ने ज्ञापन के माध्यम से लिखा है कि निमाड़ को कई सालों से शासन की ओर से आश्वस्त कर रेल का स्वप्न दिखाया जा रहा है । परंतु आज दिनांक तक किसी तरह की उम्मीद की किरण नजर नहीं आ पा रही है । सर्वे के नाम पर विगत दो सर्वे शासन की ओर से किये जा चुके है परन्तु रेल को स्वीकृति प्रदान शासन की ओर से न किया जाना जिस कारण से जनता अपने आप को ठगा महसुस कर रही है जबकि कई अन्य राज्यों में अधिसूचित क्षेत्र के दायरे में आने के कारण बिना किसी सर्वे के वहाँ रेल सरपट दौड़ रही है ।साथ ही ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांग को पूर्ण नहीं किया जाता है तो हम अन्य तरीकों से आंदोलन करने हेतु बाध्य होगे। जिसकी समस्त जवाबदेही आम शासन प्रशासन की होगी । उक्त रेल लाईन की मांग में ( सहेजला खंडवा से अलीराजपुर ) की प्रोजेक्ट एसओआर आधार वर्ष 2002 सर्वेक्षण वर्ष 2008-2009 के अनुसार तकनीकी दृष्टि से निम्न बिंदुओं पर विचार करना आवश्यक है को महत्वपूर्ण रूप से ध्यान में रखने की बात कही है।ज्ञापन के दौरान समिति के संरक्षक दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ओम खंडेलवाल, जिला सचिव कैलाश गनवानी, उपाध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह, नगर के बिसन पटेल,रामकिशन गुप्ता,संतोष बघेल,अभय जैन,जितेंद्र ठक्कर, अंजना शरद, राजेन्द्र भावसार,मिश्रीलाल गवली सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

रेल के लिए राजपुर में दिया गया सांकेतिक धरना
मांग न पूरी होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर-: देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है लेकिन,निमाड़ क्षेत्र आज भी रेल जैसी सेवा से वंचित हैं।लम्बे समय से क्षेत्र के लिए रेल की मांग की जा रही हैं।निमाड़ वासियों के रेल का सपना कब पूरा होगा कह पाना मुश्किल है।रेल लिए अब तक की मांगों में देखें तो इस बार की मांग पुरजोर तरीके से की जा रही हैं।निमाड़ को रेल सेवा मिले इसके लिए ताप्ती नर्मदा रेलवे लाईन समिति अनेक स्थानों पर आंदोलन करने जा रही हैं।इस बार खण्डवा के सेहजला से आलीराजपुर तक रेल लाईन की मांग को लेकर सोमवार को राजपुर तहसील कार्यालय के सामने ताप्ती नर्मदा रेलवे लाईन समिति ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,रेल मंत्री सहित अनेक शासकीय, प्रशासकीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन एसडीएम वीरसिंह चौहान को सौपा।
समिति ने ज्ञापन के माध्यम से लिखा है कि निमाड़ को कई सालों से शासन की ओर से आश्वस्त कर रेल का स्वप्न दिखाया जा रहा है । परंतु आज दिनांक तक किसी तरह की उम्मीद की किरण नजर नहीं आ पा रही है । सर्वे के नाम पर विगत दो सर्वे शासन की ओर से किये जा चुके है परन्तु रेल को स्वीकृति प्रदान शासन की ओर से न किया जाना जिस कारण से जनता अपने आप को ठगा महसुस कर रही है जबकि कई अन्य राज्यों में अधिसूचित क्षेत्र के दायरे में आने के कारण बिना किसी सर्वे के वहाँ रेल सरपट दौड़ रही है ।साथ ही ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांग को पूर्ण नहीं किया जाता है तो हम अन्य तरीकों से आंदोलन करने हेतु बाध्य होगे। जिसकी समस्त जवाबदेही आम शासन प्रशासन की होगी । उक्त रेल लाईन की मांग में ( सहेजला खंडवा से अलीराजपुर ) की प्रोजेक्ट एसओआर आधार वर्ष 2002 सर्वेक्षण वर्ष 2008-2009 के अनुसार तकनीकी दृष्टि से निम्न बिंदुओं पर विचार करना आवश्यक है को महत्वपूर्ण रूप से ध्यान में रखने की बात कही है।ज्ञापन के दौरान समिति के संरक्षक दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ओम खंडेलवाल, जिला सचिव कैलाश गनवानी, उपाध्यक्ष हरिकिशन कुशवाह, नगर के बिसन पटेल,रामकिशन गुप्ता,संतोष बघेल,अभय जैन,जितेंद्र ठक्कर, अंजना शरद, राजेन्द्र भावसार,मिश्रीलाल गवली सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

Related posts

लाइफस्टाइल एंजॉयमेंट प्राकृतिक भ्रमण शिविर का हुआ आयोजन… प्रीति प्रेमनारायण

Ravi Sahu

जेल बंदियों हेतु अभियान ’हक हमारा भी तो है’

Ravi Sahu

गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पुष्पांजलि अर्पित

Ravi Sahu

अज्ञात कारणों से पति पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूल कर की अपनी जीवन लीला समाप्त

asmitakushwaha

मेरी माटी मेरा देश, कलश यात्रा निकाली

Ravi Sahu

साप्ताहिक समय सीमा बैठक का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment