Sudarshan Today
बैतूल

मानव सेवा धर्म भी और कर्तव्य भी – आशुतोष”” “”ठंड में पढ़ाई का न हो नुकसान इसलिए बच्चो को वितरण किए स्वेटर एवं टोपे””

आठनेर/मनीष राठौर

“”आठनेर। नर सेवा ही नारायण सेवा है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में परोपकार को अपने व्यवहार में लाना चाहिए। वह जीवन निरर्थक है जो समाज और देश के काम ना आ सके। मानव सेवा करना हमारा धर्म भी है और कर्तव्य भी।उक्त विचार मंथन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव आशुतोष सिंह चौहान ने शासकीय प्राथमिक शाला बागवानी में स्वेटर वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि हमारे मन में प्राणी मात्र के प्रति संवेदना होना चाहिए।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड के कारण बच्चो के स्कूल आने में रुकावट ना हो। ठंड से उनके पढ़ाई का नुकसान ना हो।इसीलिए परिषद के सहयोग से प्राथमिक शाला के प्रत्येक बालक एवं बालिका को स्वेटर व टोपे का वितरण किया जा रहा है।कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आठनेर के संयोजन में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सावंगी के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बागवानी के सहयोग से मंथन सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया।विदित हो कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आठनेर द्वारा मंथन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से शासकीय प्राथमिक शाला बागवानी में कॉपी,किताब,खेल सामग्री आदि के रूप में निरंतर सहयोग प्रदान करता रहता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान,नवांकुर संस्था अध्यक्ष दिनेश माकोड़े,मेंटर एवं मंथन सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव आशुतोष सिंह चौहान ग्राम पंचायत सातकुंड के सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार कुमरे,प्रस्फुटन समिति बागवानी के अध्यक्ष सतीश इवने, प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक सोनी,विद्यालय के छात्र,छात्राओ सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related posts

राष्ट्रीय महाकाल सेना ने नारेबाजी कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

दामजीपुरा मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पंकज आर्य ने घोषित की कार्यकारिणी

Ravi Sahu

उपयंत्री सरेठा पर रिश्वत लेने का खुला आरोप पर जांच में बचाने का पूरा जुगाड़

manishtathore

समय पर स्कूल नहीं आ रहे शिक्षक बच्चों के भविष्य को लेकर कलेक्टर से की शिकायत चूनागोसाई में पदस्थ शिक्षक को हटाने की मांग

Ravi Sahu

सांसद का ड्रीम प्रोजेक्ट दो एजेंसियों के बीच फंसा

rameshwarlakshne

नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत टिकरिया मैं आवास एवं सीसी निर्माण घोटाला आया सामने

Ravi Sahu

Leave a Comment