Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर 310 फलदार वृक्षों का किया वृक्षारोपण।

 

 

संवाददाता। देवेश पाण्डेय सुदर्शन टुडे सिलवानी

 

सिलवानी । सिलवानी जनपद के ग्राम मगर मौली में आज 2 अक्टूबर पर विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर वृक्षारोपण संपन्न हुआ ।जिसमें ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि द्वारा लगभग 310 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया । जिसमें आम के 200, कटहल 30,आंवला 20,सीताफल 20 ,करोदा 20, गुलमोहर 20,

पौधे लगाए गए ।

 

शासकीय भूमि खसरा 58(s) गाँव के बगीचा में 310 फलदार पौधे लगाए गए

 

वृक्षारोपण में सभी लोगों के द्वारा यह प्रण भी ले कि हम सभी इस वृक्षारोपण के साथ जब भी किसी उत्सव या जन्मदिन या शादी विवाह पड़ने पर कम से कम अपने घर में एक पेड़ जरूर लगाएं साथ में उपहार स्वरूप ही हम पौधे देने का प्रचलन अगर बनाने की कोशिश करें। जिससे कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएं और पूरा प्रदेश हरित क्रांति के रूप में स्थापित हो यह उद्गार विशेष अतिथि के रुप में मुकेश राय ने दिए । अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रवि मांडरे ने कहा कि हम सभी पूरी कोशिश करें कि जिन वृक्षों को हमारे द्वारा लगाया गया उनकी हम रक्षा सुरक्षा भी करें। जिससे वह फलीभूत हो सके वृक्ष लगाना ही नहीं उसकी देखभाल करना भी हमारा प्रथम कर्तव्य है आप सभी ने इस अभियान में भाग लिया लेकिन सभी ग्रामवासी इन वृक्षों को लगाने के बाद इनकी देखरेख भी जरूर करें। जिससे कि वह आगे चलकर एक विशाल वृक्ष का रूप ले और आपके बच्चे इन फलों का सेवन करें आप उनका सेवन करें।

जिसमें मुख्य रुप से किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश राय , अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रवि मांडरे,महेश विश्वकर्मा राकेश विश्वकर्मा प्रदीप विश्वकर्मा राजेंद्र विश्वकर्मा प्रमोद विश्वकर्मा बृजेश आदिवासी पूरन अहिरवार परसोत्तम गोकुल लखन पाल सुंदर पाल महेश आदिवासी रामस्वरूप रघुवंशी अमृत चौकीदार राजेश आदिवासी हरिशंकर आदिवासी कृपाल आदिवासी महेश आदिवासी भूरा आदिवासी वीरान आदिवासी कैलाश आदिवासी प्रकाश विश्वकर्मा प्रकाश आदिवासी आदिवासी लक्ष्मी आदिवासी अर्जुन आदिवासी भगवानी आदिवासी इंदर आदिवासी गोपाल आदिवासी पप्पू मेहरा छोटे ठाकुर रमेश मेहरा गोलू विश्वकर्मा सुखराम आदिवासी उपस्थित रहे ।

Related posts

ग्राम बांसाकला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

लाड़ली बहना राशि वितरण कार्यक्रम वन क्लिक के माध्यम से 

Ravi Sahu

आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षण की शुरुआत

Ravi Sahu

भाजपा के सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा महिला मोर्चा ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान

asmitakushwaha

110 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित 84 विद्यार्थियों के खातों में डले 4500 रुपए

Ravi Sahu

श्री गणेश चतुर्थी उपलक्ष्य में आठवें दिन किया गया महाआरती का भव्य आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment